महाराणा प्रताप
"" प्रताप ""
( 1 ) " प्र ", प्रचंड अखंड प्रताप का तेज देखते ही, शत्रुसेना में भगदड़ मच जाया करती ! महाराणा की तलवार और भाले के आगे, फिर कहाँ कोई भी शत्रुसेना टिक है पाती !!
( 2 ) " ता ", ताकत बुद्धि में प्रताप मुकाबले, दूर-दूर तक नहीं था कोई भी सेनापति ! युद्ध कौशल में प्रवीण,बहादुर थे महाराणा , छद्मवार करके पहुँचायी अकबर को क्षति !!
( 3 ) " प ", परतंत्रता स्वीकारी नहीं प्रताप ने, करते रहे महाराणा संघर्ष जीवनभर ! और चले अपनी आन बान शान बचाए हुए..., भले जंगलों में रहना पड़ा हो निर्वासित होकर !!
( 4 )" प्रताप ", प्रताप के तेज प्रताप के आगे, नहीं ठहर सका कोई भी राजा महाराजा ! सम्राट अकबर भी हरा ना पाए प्रताप को..., इतिहास में अमर हो गए मेवाड़ के महाराणा !!
( 5 )" प्रताप ", प्रताप बनें, वीरता के प्रतीक , और लहराया राजपूत गौरव का परचम ! सभी करते नमन वंदन महाराणा प्रताप को.., और चेतक के बलिदान का करते हैं स्मरण !!
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 04:12 PM
👌🏻👏🏻
Reply
Mohammed urooj khan
14-May-2024 11:16 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply